लखनऊ उत्तर प्रदेश की रहने वाली प्रीती कुमारी एमबीए के बाद एक बेहतरीन पैकेज वाली जॉब की तलाश में थीं 

लेकिन कोई शानदार अवसर उनके हाथ नहीं आ रहा था। 

लखनऊ उत्तर प्रदेश की रहने वाली प्रीती कुमारी एमबीए के बाद एक बेहतरीन पैकेज वाली जॉब की तलाश में थीं 

लेकिन कोई शानदार अवसर उनके हाथ नहीं आ रहा था। 

 

Master Digital Marketing

admin 27 June 2023 Poetry

लखनऊ उत्तर प्रदेश की रहने वाली प्रीती कुमारी एमबीए के बाद एक बेहतरीन पैकेज वाली जॉब की तलाश में थीं 

लेकिन कोई शानदार अवसर उनके हाथ नहीं आ रहा था। 


 प्रीती को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में पता चला। इस कोर्स को करने के बाद प्रीती 

आज ब्लिस मारकॉम कंपनी में कंटेंट राइटर के पद पर पहली जॉब हासिल कर चुकी हैं। 

अपनी सक्सेस स्टोरी शेयर करते हुए प्रीती ने कहा कि इस कोर्स को ज्वाइन करने से

 पहले मुझे थोड़ा संदेह था कि इससे 3 महीने में पता नहीं जॉब मिल भी पाएगी की नहीं।

 लेकिन एडमिशन लेने के बाद सफलता के साथ मेरा अनुभव बहुत शानदार रहा। यहां की फैकल्टी बहुत सपोर्टिव है।

 छात्रों को बेहतर करने के लिए सफलता लगातार छोटे छोटे सॉफ्ट स्किल्स, स्पोकन इंग्लिश, इंटरव्यू प्रिपरेशन,

 प्लेसमेंट क्लासेज आदि चलाता रहता है। इसकी बदौलत कमजोर छात्र भी यहां निखर कर सामने आता है।

 ऐसे में अगर आप भी रोजगार की तलाश में हैं और आपको बेहतर जॉब नहीं मिल पा रही तो आप सफलता के

 एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद लेकर लखनऊ की प्रीती की तरह एक शानदार जॉब हासिल कर सकते हैं। 


आपको क्यों सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग

भारी डिमांड : आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड है। 

लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है।

 क्योंकि हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।

हाई पेइंग जॉब्स : डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण 

इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर नौकरी दी जा रही है।

फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री : डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री इस समय सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है।

 आने क्यूरिटी : इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

 क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही रहे हैं।

मल्टीपल स्किल ओरिएंटेड जॉब : डिजिटल मार्केटिंग स्किल्ड युवा को नौकरी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि 

वह इस स्किल के अंदर एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट्स, एनालिटिक्स मैनेजर,

 कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर आदि स्किल्स को हासिल कर लेता है।

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग

 टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं।

 यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे

 युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। 

यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो

 फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं।

 आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

Top Post

Blog Archive