समायोजन पर आज हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में याचिका 80/2026 मा जज श्री प्रकाश सिंह जी की बेंच में सुनवाई हुई है। इस याचिका को डिस्पोज कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रत्यावेदन देने को बोला गया है। कोर्ट ने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है।
इस याचिका में 40 जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पार्टी बनाया गया है। मैने पहले ही बोला था कोई न कोई केस को बर्बाद जरूर कर सकता है।
40 जिलों को पार्टी बनाने का मतलब सबकी नैया डुबा डाली है। इसका मतलब ही है यह एक डंप याचिका डाली गई है। जिसमें कुछ भी क्लियर नहीं होगा।
कल भी इसी बेंच में केस लगा है। वह भी अब allow होना मुश्किल दिख रहा है।