केंद्र सरकार X (पूर्व में ट्विटर) और उसकी AI सेवा #Grok द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाई जा रही अश्लीलता, नग्नता और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री को लेकर कार्यवाही के मूड में।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने X Corp को नोटिस जारी कर कहा है कि वह आईटी एक्ट 2000 और आईटी रूल्स 2021 के तहत अपनी वैधानिक ज़िम्मेदारियों का पालन करने में विफल रहा है।
नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि Grok AI और अन्य AI सेवाओं का दुरुपयोग कर महिलाओं की अश्लील, आपत्तिजनक और अपमानजनक फ़र्ज़ी तस्वीरें और वीडियो बनाए और फैलाए जा रहे हैं। यह न सिर्फ़ क़ानून का उल्लंघन है, बल्कि महिलाओं की गरिमा, निजता और सुरक्षा पर सीधा हमला भी है।
सरकार ने इसे प्लेटफ़ॉर्म स्तर पर सुरक्षा तंत्र और निगरानी की गंभीर विफलता बताया है और X से तत्काल कार्रवाई करते हुए Action Taken Report माँगी है।
MeitY ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के कंटेंट का प्रसार यौन उत्पीड़न को सामान्य बनाता है और डिजिटल स्पेस में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को ख़तरे में डालता है।
पिछले दो-तीन दिनों में Grok के ज़रिए तस्वीरों के साथ की जा रही छेड़छाड़-ख़ासकर महिलाओं की तस्वीरों को लेकर-लगातार सामने आ रही थी, जिस पर कई लोगों ने सरकार से सख़्त कार्रवाई की माँग भी की थी।