दुखद खबर यूपी की शिवानी वर्मा बिहार के अररिया जिले में अध्यापिका थी गोली मारकर हत्या कर दी गई है
मृतका की पहचान शिवानी वर्मा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश की रहने वाली थीं और अररिया जिले के नरपतगंज स्थित एक स्कूल में कार्यरत थीं. बुधवार सुबह जब वह फारबिसगंज से नरपतगंज स्कूल जा रही थीं तो रास्ते में बदमाशों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस जांच कर रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानी वर्मा जिस विद्यालय में पोस्टेड थी ,वहां के एक लोकल दबंग के द्वारा हमेशा उनको छेड़छाड़ किया जाता और और उनके ऊपर शादी के लिए दबाव बनाया जाता था।
इनकार करने पर आज विद्यालय जाते समय उन्हें कुल तीन गोलियां मारी गई। शिवानी कुमारी लखनऊ की रहने वाली हैं तथा उनका देहांत हो चुका है। उनके माता-पिता लखनऊ से निकल चुके हैं
शिवानी रायबरेली जनपद के पिऺडोली गांव की हैं इनके पिताजी बाराबंकी की तहसील रामनगर में कानूनगो के पद पर कार्यरत हैं इनके पिताजी का नाम लक्ष्मीकांत वर्मा है