TET अनिवार्यता के विरोध में माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी से मिले भाजपा सांसद
साथियों 01सितंबर2025 के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के टेट अनिवार्यता के अव्यवहारिक आदेश के विरोध में बीते 03/12/2025 को पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद माननीय Saumitra khan जी ने दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से मुलाकात कर शिक्षकों के पक्ष में बात रखी है।
माननीय सांसद जी के पत्रक का हिंदी रूपांतरण निम्न है.
2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों का संरक्षण अन्याय के खिलाफ सख्त रुख।
01सितंबर2025 से TET अनिवार्य होने के कारण आज कर्ड प्रशिक्षित शिक्षकों की नौकरी जाने का डर है। फिर भी उन्होंने 201 1 के अध्यादेश के अनुसार सभी प्रशिक्षण पहले ही पूरा कर लिया है।
यह स्थिति केवल प्रशासनिक समस्या नहीं है यह एक सामाजिक अन्याय है।
मैंने प्रधानमंत्री के सामने स्पष्ट मांग की कि कानूनी अपवाद या अध्यादेश लाकर डन शिक्षकों की नौकरी सुरक्षा करे, क्योंकि इनको नौकरी किसी की मेहरबानी से नहीं, बल्कि अपनी योग्यता से मिली है।
हमारी आवाज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा० NarendraModi जी तक पहुंच चुकी है। जल्द ही हम सभी को माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा न्याय मिलेगा यह पूर्ण विश्वास है।