The Teacher's News

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आवेदन करने हेतु कुछ सुझाव

 

प्रिय साथियों,

सेवा प्रमाण पत्र के संबंध में

सेवा प्रमाण पत्र के संबंध में अवगत कराना है कि उक्त की अवश्यकता सभी को नही है,

उक्त प्रमाण पत्र की अवश्यकता सिर्फ उन्ही को है जो पति/पत्नी की सेवा के आधार पर ट्रांसफर मे भारांक के लिए आवेदन कर रहे हैं,

यदि पति अपना आवेदन कर रहा है तो पत्नी का सेवा प्रमाण पत्र लगेगा,, यदि पत्नी आवेदन कर रही हैं तो पति का सेवा प्रमाण पत्र लगेगा,

सेवा प्रमाण पत्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अग्रसारित कराकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर व मुहर लगवाकर बनवाये,

दूसरे विभाग वाले अपने सक्षम अधिकारी से बनवाये,

नोट- स्वय की सेवा काल की पुष्टि नियुक्ति तिथि, मानव संपदा पोर्टल से ही हो जायेगी, अतः स्वयं का नही बनवाना है।

म्यूच्यूअल समय सीमा

 म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए समय सीमा पुरुष के लिए 5 साल व महिला के लिए 2 साल दिव्या गोस्वामी के रिट पर कोर्ट ने तय किया है इसमे फेर बदल अब सम्भव नही है।

 पिछली बार म्यूच्यूअल ट्रांसफर में पुरुष के लिए 3 साल व महिला के  लिए 1 साल था लेकिन कोर्ट ने सुनवाई के दौरान समय सीमा में बदलाव कर दिया है।

अंतर्जनपदीय ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र, हस्ताक्षर औऱ फ़ोटो वगैरह *20 kb से कम* resize/कंप्रेस करने के लिए प्ले स्टोर से इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर इसकी सहायता ले सकते हैं.. 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mobso.photoreducer.lite

 मौलिक नियुक्ति appoinment letter में डिस्पैच नंबर के साथ लिखी हुई डेट है, जो

 कार्यभार विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि होती है।

 कुछ लोगो में दोनो same लिख हुई है।


नोट:-

उपरोक्त विचार केवल आपका मार्गदर्शन करने हेतु हैं, शेष आप अपने विवेक एवं शासन के आदेशानुसार ही आवेदन करें।



Leave a Reply

Scroll to Top