The Teacher's News

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 की तैयारी कैसे करें,

*नये साथियों के लिए*

अगस्त से अक्टूबर के बीच *राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024* का आनलाईन रजिस्ट्रेशन होना है। 5 नवम्बर 2023 को परीक्षा संभावित है।

अभी परीक्षा की तैयारी करानी है। इसमें सबसे पहले ऐसे बच्चों की छंटनी जिन्हें परीक्षा में बैठाना है, उनका चिन्हांकन व चिह्नित बच्चों व उसके अभिभावकों को इसकी सूचना देनी है।

*अभिभावकों के दायित्व*

ताकि अभिभावक आय व आवश्यकता अनुसार जाति प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दें। वे बच्चों को नियमित विद्यालय भेज सकें व स्वाध्याय के लिए प्रेरित व समय दे सकें।

*बच्चों के दायित्व*

बच्चे नियमित विद्यालय जायें, इस परीक्षा के पाठ्यक्रम व पुराने प्रश्न पत्रों  से अवगत हों, तैयारी तत्काल प्रारंभ करें, प्रैक्टिस सेट को हल करें, कठिन प्रश्नों पर अपना कंसेप्ट क्लीयर करें, अपने अभिभावकों को इन परीक्षाओं के बारे में बतायें, प्रमाण पत्र बनाने की बात करें आदि।

*शिक्षकों के दायित्व*

उपरोक्त सभी कार्यों की शुरुआत व अनुश्रवण, प्रगति की जानकारी व अभिलेखीकरण आदि शिक्षकों की ही जिम्मेदारी है। उनके प्रयास के बिना बच्चे व अभिभावक कुछ नहीं कर पायेंगे।

अभी  *पीएम यशस्वी* का फार्म भरा जा रहा है। *श्रेष्टा* में उत्तर प्रदेश के बच्चों ने बहुत धूम मचा रखा है। आप इन परीक्षाओं की तैयारी व बच्चों के फार्म भरवाने का पुनीत कार्य कर सकते हैं।

🙏🙏

साभार एवं सादर धन्यवाद

-- मनोज बोस,

   बीईओ, मुरादाबाद

    उप्र.



Leave a Reply

Scroll to Top